महू । 28 नवंबर को मुरली मनोहर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है और प्रतिष्ठा के अवसर पर 24 नवंबर 2024 से यज्ञ का आयोजन होना है, जिसके लिए बुधवार 10:00 बजे मोती चौक मंदिर के समीप यज्ञशाला का भूमि पूजन पंडित आचार्य सुरेश शर्मा द्वारा विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री पं रामप्रसाद शर्मा, कैलाशचंद्र अग्रवाल, सत्यनारायण खंडेलवाल, हनुमानप्रसाद खंडेलवाल, गोपाल अग्रवाल, संदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, पवन माहेश्वरी, संदीप खंडेलवाल, गौरव अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, कुलदीप खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, आकाश सैनी, मेहुल अग्रवाल आदि की उपस्थिति में किया गया। मुख्य यजमान हरिओम खंडेलवाल एवं समीर अग्रवाल द्वारा यज्ञशाला का भूमिपूजन किया गया।
ठाकुर जी की प्राण प्रतिष्ठा में 24 से 28 तक विभिन्न आयोजन रखे गए हैं। 24 नवंबर 2024 रविवार को शाम 7:00 बजे में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। 25 नवंबर 2024 सोमवार को हम 7:30 बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया है। 26 नवंबर 2024 मंगलवार शाम 6:00 बजे को श्री तुलसी शालिगराम विवाह गोदलूवेला में वही अध्यात्म मंडल के प्रवचन रखे गए हैं, इनका स्थान हरिओम वाटिका महू रहेगा। वहीं 27 नवंबर 2024 दीवार को शोभायात्रा मुरली मनोहर मंदिर मोती चौक से शाम 5:00 बजे रखी जाएगी। 28 नवंबर 2024 को वैदिक प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की पूर्णआहुति एवं महा आरती सुबह 11:00 बजे मुरली मनोहर मंदिर मोती चौक महू पर रखी गई है। साथ ही महाप्रसाद का आयोजन सुबह शाम 5:00 बजे श्रीनाथ वाटिका महू पर रखा गया है।