MP Headlines

आवासीय कालोनी में बने गोदाम, ड्रेनेज लाईन का पानी भी पिने की पाइप लाइन में, बिमारी का बढ़ रहा खतरा, कालोनी वासियों ने नप अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

सैलाना। शुक्रवार को उदय विहार कालोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर कालोनीवासियों द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया।अध्यक्ष ने जल्द समस्याओं के निराकरण के लिए सभी को आश्वस्त किया है।

ज्ञापन में कॉलोनीवसियो ने बताया कि कालोनी क्षेत्र में कुछ मकान मालिक व्यापारियों द्वारा गलत तरीके से पाइप गोदाम निर्माण किया गया है। जो गलत है, कालोनी आवासीय कालोनी है। क्या व्यापारियों द्वारा गोदाम निर्माण हेतु नगर परिषद से अनुमति ली गई है। अगर नहीं तो फिर आवासीय कालोनी में गोदाम निर्माण किस कि अनुमति से किए गए हैं। भविष्य में बने गोदामो के कारण कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है वही कालोनी में ड्रेनेज लाईन का पानी भी पिने कि पाइप लाइन में मिल रहा है जिससे कालोनी वासियों को बिमारी का खतरा बढ़ रहा है, कालोनी के सभी रोड़ जर्जर हो चुके हैं उनको मरम्मत करवाये जाने की मांग कालोनीवासियों ने की है।

इस मौके पर  जगदीश पांचाल, रमेश परिहार,सुरेश जोशी,रवि सोलंकी,जुझार सिंह राणावत,योगेश कसेरा,चितरंजन सोलंकी, मंगलेश परमार, सुनील कसेरा, निरंजन कसेरा, प्रमोद चौधरी,प्रवीण टेलर आदि मौजूद थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp