सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिकोत्सव और प्रतिभा पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित

सैलाना। शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय सैलाना के वार्षिकोत्सव समापन और प्रतिभा पुरस्कार सम्मान समारोह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष और शिक्षा समिति अध्यक्ष केशू भाई निनामा, सैलाना जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल, सैलाना विधायक प्रतिनिधि शिवा गहलोत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीष जैन , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीलम बघेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नारायण उपाध्याय ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा, छात्र संघ के प्रमुख परामर्शदाता मानसिंह डामोर, शैलजा दवे, राजेश सोनी और सभी शिक्षको के साथ छात्र परिषद के अध्यक्ष एवं सदस्यों  ने किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष और शिक्षा समिति अध्यक्ष केशू भाई निनामा,लक्ष्य निर्धारण अर्जुन की भांति करे। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कैलाश बहन चारेल ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी पुरस्कार नहीं प्राप्त कर सके हैं वे भी बधाई के अधिकारी है। विधायक प्रतिनिधि शिवा गहलोत ने कहा कि अब विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार  हो जाना चाहिए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीष जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कठोर परिश्रम को प्राथमिकता देने की बात कही।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीलम बघेल ने अपने उद्बोधन में छात्रों को कहा कि मैने भी उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन कर उत्कृष्टता अर्जित की है, आप भी उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र हो  आप भी उत्कृष्ट बने। विकासखंड शिक्षा अधिकारी नारायण उपाध्याय ने कहा कि मैं इसी विद्यालय में शिक्षक रहा हूं। यहां आकर मुझे अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है, आप भी अधिकारी बने, यही शुभकामना देता हूं ।

अतिथियों के समक्ष प्राथमिक से हायर सेकेंडरी तक के विद्यार्थियों के द्वारा प्रमुख सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसकी अतिथियों ने प्रशंसा की एवं नगद पुरस्कारों की भी घोषणा की। प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख करते हुए इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यालय में वर्ष भर में संचालित विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को शील्ड, मेडल, उपहार एवं प्रमाण पत्रों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार वितरण के पश्चात बिना किसी शुल्क के संस्था के समस्त 819 विद्यार्थियों को मिठाई नमकीन के साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा  स्वैच्छिक अंशदान कर  राशि एकत्रित कर संपूर्ण भोज भी करवाया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य चंदू मइडा,  छगनलाल मीड़ा, कालू बारोड़,सैलाना के वरिष्ठ पत्रकार विमल कटारिया, संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन  श्रीमती जयश्री शर्मा एवं डॉ अर्जुन सिंह पवार ने किया। कार्यक्रम का आभार छात्र संघ के प्रमुख परामर्शदाता मानसिंह डामोर ने माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp