रतलाम में रक्तदान शिविर : वीर की स्मृति में 87 यूनिट रक्त संग्रहीत, रक्तदाताओं ने दी सच्ची श्रद्धांजलि

– मिडटाउन नवयुवक मंडल के आह्वान पर पहुंचे रक्तदाता

रतलाम। रतलाम शहर में एक परिवार ने अपने मासूम बच्चे वीर की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज को प्रेरणा दी है। मंगलवार को परिवार के आह्वान पर मिडटाउन नवयुवक मंडल के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। मंडल के सदस्यों के आह्वान पर 87 रक्तदाताओं ने पहुंचकर रक्तदान कर वीर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया।

उत्साह से पहुंचे रक्तदाताओं ने चर्चा में बताया कि रक्तदान जीवन के अन्य दानों में से सबसे बड़ा है। इससे बीमार व्यक्ति की सेवा के साथ उनका जीवन बचाया जा सकता है। इसी कड़ी में वीर मीणा की स्मृति में मंगलवारप को रक्तदान शिविर में जरूरतमंद मरीजो के लिए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने 87 यूनिट रक्त संग्रहीत किया। मिडटाउन नवयुवक मंडल द्वारा वीर मीणा की स्मृति में भव्य रक्तदान शिविर कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया था।

शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया। इस दौरान मिड टाउन कॉलोनी समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मीणा, सेवानिवृत्त डीएसपी भानुप्रताप सिंह, सेवानिवृत्त सीटीआई कैलाश शर्मा सहित मंडल के महेश शर्मा, रवि मीणा, अनुज शर्मा, आयुष पांडेय, दीपेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp