सैलाना। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में रविवार को आयोजित परीक्षा का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। एकीकृत शा.मा.वि. करिया के परीक्षा केंद्र में करिया सहित पहाड़ी बंगला, नयाखेड़ा, डोकरिया कुंड के 133 शिक्षार्थी सम्मलित हुए जिन्होंने उत्साहपूर्वक परीक्षा में भाग लिया। डीपीसी धर्मेंद्र हाड़ा व एपीसी राजेश झा ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाया।
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और साक्षरता दर बढ़ाने में सहायक होगा। जनशिक्षक अंजुम खान ने बताया कि इस पहल के तहत कई लोगों को मूलभूत शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा आयोजित की गई। और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। इस अवसर पर अक्षर साथी मंजू शर्मा, केंद्राध्यक्ष रेखा शर्मा, सहायक केंद्राध्यक्ष महावीर गुर्जर, अध्यापक हिम्मत सिंह, सुभाष श्रोत्रिय, बद्रीलाल चौहान सहित नया खेड़ा, डोकरिया कुंड व पहाड़ी बंगला का स्टाफ उपस्थित था ।

Author: MP Headlines



