सैलाना उपजेल के जेलर रावत सेवानिवृत हुए
सैलाना। शासकीय नौकरी में अपने पद की गरिमा, दायित्व का बोध रखते हुए सेवा के प्रति समर्पण हो तो व्यक्ति को सफलता मिलना निश्चित होता है।
यह विचार उपजेल सैलाना में पदस्थ उपजेलर भीमसिंह रावत की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में न्यायाधीश अभिषेक सोनी ने व्यक्त किये। आपने रावत के कार्यकाल की प्रशंसा भी की। न्यायाधीश एकाग्र चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया। सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक महावीर सिंह रावत ने जेल की नौकरी के अनुभव को साझा किया। जेल परिवार रावत परिवार जनों ने उपजेल रावत का पुष्प मालाओं से सम्मान किया।
इस अवसर पर पूरा जेल परिवार, रिश्तेदार, अभिभाषकगण, जनप्रतिनिधि अशोक चंडालिया, अरविंद मुरेरा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह का संचालन कांतिलाल राठौड़ ने किया तथा आभार प्रदर्शन सेवानिवृत हो रहे उपजेलर भीमसिंह रावत ने माना।

Author: MP Headlines



