सैलाना। नगर में आज जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में अणु आराधना भवन रंगवाड़ी मोहल्ला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कई महिला-पुरुषो ने इस शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान कर जीवन दान का पुनीत कार्य किया। शिविर में 56 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जो पात्र रोगियों के लिए रक्त बैंक रतलाम भिजवा दिया गया।
एसडीएम मनीष जैन ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर अपील की कि रक्तदान किसी इंसान के जीवन को बचा सकता है। इसलिए सभी को रक्तदान से पीछे नहीं हटना चाहिए। इस अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप के अध्यक्ष दिनेश चंडालिया के नेतृत्व में शैलेंद्र चंडालिया, पंकज चंडालिया, प्रिंस लोड़ा, सुरेंद्र ग्वालियर, सौरभ रांका, प्रितेश चंडालिया, निर्मल कोठारी, संदीप वोहरा, रोहित चंडालिया, पीयूष चंडालिया, जितेंद्र रांका, शैलेंद्र ग्वालियर सहित कई वरिष्ठ समाजजन व युवा उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर में सबसे वरिष्ठ प्रमोद भंडारी ने रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया।
स्वामी वात्सल्य का आयोजन-
स्थानीय जैन जागृति मंच की अगुवाई में सकल जैन समाज का स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी जैन धर्मशाला पर रखा गया। सकल जैन समाज के सभी समाज बंधुओं ने इसमें हर्षोल्लास के साथ शिरकत की। मंच के अध्यक्ष पीयूष जैन व वरिष्ठ सदस्य अजय कोठारी, इन्द्रेश चण्डालिया, अंकुश संघवी,अभय मोगरा आदि ने पूरे समारोह को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।

Author: MP Headlines



