पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नांदलेटा में समारोह पूर्वक “समर कैंप “का समापन

सैलाना। रतलाम जिले के नादलेटा में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार पी एम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नांदलेटा में 01/ से 21/2025 तक ग्रीष्मावकाश में “समर कैंप” का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नांदलेटा के उप सरंपच  शिव लाल मालवी, विशेष सहायक सचिव  ईश्वर लाल परमार, सेवानिवृत्त शिक्षक  गोविंदराम  परमार थे।

अतिथियों द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे आयोजनों में सहभागिता करने का आग्रह किया।अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्राचार्य विट्ठल लाल बुज ने समर कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ व्यावहारिक, नैतिक, रोजगारोन्मुख शिक्षा भी जरूरी हे।खेलकूद , सांस्कृतिक ज्ञान, स्थानीय भाषा, बोली का जान आवश्यक है।

समर कैंप हेतु नियुक्त शिक्षक राजेंद्र सिंह आर्य,  घनश्याम गायरी द्वारा बताया कि बच्चों को इस कैंप में शामिल होने पर क्या लाभ होता है। बच्चों ने कौन सी गतिविधियों मेंभाग लेकर प्रदर्शन किया।
इस कैंप में खेल कूद, संस्कृति ज्ञान, भाषा ज्ञान, स्थानीय बोली मालवी, भीली को कैसे बोला व समझा जाता है। स्थानीय बोली मैं फलों,सब्जियों, फसलों, उपकरणों के नाम बताए व बोलने का अभ्यास कराया गया। चित्रकला, मेहंदी, रंगोली, कहानी, निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और सहभागिता करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आभार प्रदर्शन राघवेंद्र शर्मा एवं संचालन  राकेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। अंत में सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ स्वल्पाहार भी किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp