रतलाम केसरी बनने पर बुलेट बाइक व 21 हजार की राशि देकर सम्मानित किया

रतलाम। विगत दिनों आयोजित मालवा मेवाड कुश्ती प्रतियोगिता मे राधाकृष्ण व्यायामशाला के पहलवान बलराम मोरिया ने रतलाम जिला केसरी का खिताब जीतकर अखाड़े के साथ शहर का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर व्यायामशाला परिवार की और से बाजना बस स्टैंड चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम मे बुलेट मोटरसाइकिल व 21 हजार की राशि का चैक पुरस्कार स्वरूप दिया गया।

साथ ही वेट स्पर्धा मे  विजेता 9 पुरुष,महिला पहलवानों को एक एक हजार की इनामी राशि के चैक भी दिए गए। साथ ही गवली समाज के विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को समाज की और से सम्मानित किया गया।

उक्त जानकारी व्यायामशाला के अध्यक्ष अशोक रोतेला, उस्ताद मुन्ना पहलवान,उपाध्यक्ष रामकिशन पहलवान,ने दी।
कार्यक्रम के अतिथि रतलाम विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अशोक पोरवाल,सहकारी बेंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला,जवाहर व्यायामशाला के सूरज जाट,अलाबेली अखाड़े के एजाज पहलवान, शीतल सेन पहलवान,भाजपा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पंवार, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा सोनी,समाजसेवी संतोष मावावाला, पंकज सोनी, सोहन प्रजापत,पूर्व पार्षद अशोक यादव,गवली समाज के अध्यक्ष केलाश चौधरी,समाज के वरिष्ठ भागीरथजी मोरिया,मोहन थम्मार,केलाश दुबेला, देवीलाल रायठोर,टेकाराम, आदि का स्वागत सम्मान व्यायामशाला के कालु रौतेला, महेश मोरिया, मुकेश रायठौर, मोहन गुजेला, काकु थम्मार, बाबु रोतेला पहलवान, लखन दुबेला, केलाश मसानीया, दिनेश मोरिया, हिरा गुजेला, आदि ने साफा बांधकर व माला पहनाकर किया ।
अतिथियों ने विजेता पहलवानों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन आर सी तिवारी व सर्वेश माथुर ने किया व आभार मुकेश पहलवान रतलाम भीम ने माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp