MP Headlines

नशे से दूरी है जरूरी: सरवन में मध्यप्रदेश पुलिस का जागरूकता अभियान

सैलाना/सरवन। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” जागरूकता अभियान के तहत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरवनमें एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराकर नशा मुक्त समाज की स्थापना करना है।

कार्यक्रम में सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सिंह सेमलिया के नेतृत्व में छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में नशे की लत से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों पर प्रकाश डाला और बच्चों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य शिव रमन बारीवाला ने भी अपने संबोधन में नशा मुक्ति के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और उन्हें नशे से बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

डॉ. मुनेंद्र दुबे ने अपने संबोधन में नशे के सामाजिक और पारिवारिक प्रभावों पर चर्चा की और छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

सभी ने एकजुट होकर नशा मुक्ति के संदेश को प्रसारित करने का संकल्प लिया। यह आयोजन नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में शिक्षक राकेश शर्मा, रूप सिंह डोडियार सहित अन्य शिक्षकगण, प्रधान आरक्षक विजय सिंह शेखावत और आरक्षक पुष्कर धाकड़ उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp