MP Headlines

गेहलोत की नाराजगी के बाद संस्थाओ ने बाटी छात्रों को सायकिल

गुरुवार को विकासखंड सैलाना में कक्षा नवी के बालक बालिकाओं हेतु आठ संस्थाओं के लिए 302 साइकिलों का वितरण किया गया : संजय नारामदेव

सैलाना। शासन द्वारा दूरदराज से आवाजाही करने वाले स्कूली छात्रों को मिलने वाली निःशुल्क सायकिल एक माह गुजर जाने के बाद भी नहीं मिलने, साथ ही खुले मैदान पर रखी होने से जंग ख़ारहै कल पुर्जे को लेकर पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत ने बुधवार को शासन की मंशा पर प्रश्न उठाते हुए नाराजगी जाहिर की थी।

मिडिया पर गेहलोत के विरोध के बाद शिक्षा विभाग हरकत मे आया व संस्थाओ द्वारा पात्र छात्रों को गुरुवार को सायकिल वितरण की गईं। लेट लतिफी को लेकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी संजय नारमदेव  ने बताया की विभागीय पोर्टल पर तकनीकी खामिया के चलते सायकिल वितरण लेट हुई।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp