सैलाना। सैलाना नगर में सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान भोले की भक्ति की धूम रही। क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों मे शुमार बड़े केदारेश्वर व छोटे केदारेश्वर मंदिर पर दिनभर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। इस दौरान नगर के मुख्य मार्गो से पंचेड, उसरगार, अडवानिया, करिया आदि गांवो से शिवभक्तो ने गाजे बाजे के साथ केदारेश्वर तक कावड़ यात्रा निकाली गईं, जिससे नगर मे दिनभर जय भोले बम भोले का उदघोष सुनाई दिया।

कावड़ यात्रा मे शामिल भक्तजन रास्ते भर भजनो की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। जिसमे बड़ी संख्या मे महिला पुरुष शामिल थे।इस दौरान श्रद्धालुओं ने केदारेश्वर पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेख पूजन अर्चन किया। प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को देखते हुए दोनों ही श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Author: MP Headlines



