MP Headlines

14 वर्ष के बालक की मृत्यु के मामले में प्रशासन ने किया अवैध क्लिनिक सील

रतलाम 30 जुलाई 2025/ पप्पू पिता हुकिया खराड़ी उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम सांकड़ की अवैध चिकित्सक द्वारा उपचार किए जाने के कारण मृत्यु होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। इस क्रम में अनुविभागीय अधिकारी सैलाना (राजस्व) के  आदेशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवन के डॉ रविन्द्र डामोर (एम.ओ.) की अध्यक्षता में टीम  गठित की गई। जिसमें फार्मासिस्ट पूनमचन्द लेब टेक्नीशियन – सुरजसिंह राबैर, नर्सिंग ऑफिसर प्रमोद सेन उप निरीक्षक जी. एल. भुरिया एवं उप निरीक्षक जे. एस तोमर एवं दुकान मालिक की बहु अंजली मईड़ा, पास की दुकान मालिक नानालाल पांचाल और सामने की दुकान के मालिक राजु मईड़ा की उपस्थिति में बेरदा रोड सरवन में स्थित श्री अशोक मईड़ा का अवैध क्लिनिक सील किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp