MP Headlines

विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

सैलाना। जिला विधिक सेवा प्राधीकरण रतलाम के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर सैलाना में तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायाधीशगण, अभिभाषकगण, कर्मचारीगण एवं पक्षकारगण का सैलाना क्षैत्र के डॉ. अनुज पालीवाल सरवन,चंदा अडभुते, सी.एच.ओ. परनाला, ज्योति पाटीदार सी.एच.ओ. सांसर, अक्षय चौधरी सी.एच.ओ. वाली, मनोज सोनेल सी.एच.ओ. सालरापाड़ा एवं ज्योति परिहार (फार्मासिस्ट) ने बी.पी., शुंगर, एच बी., बी.एम.आई का परीक्षण किया।

तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सुश्री नेहा सांवनेर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ‌शिविर में न्यायाधीश श्रीमती गार्गी शर्मा, न्यायाधीश मोहीत परसाई, बीएमओ डॉक्टर जितेंद्र जायसवाल, बीईई कैलाश यादव सहित अभिभाषण एवं न्यायालय कर्मचारी एवं पक्षकार उपस्थित थे। अन्त में पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधारोपण भी किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp