MP Headlines

आगामी विश्व आदिवासी दिवस के दृष्टिगत आयोजको एवम पुलिस प्रशासन के मध्य थाना परिसर शिवगढ़ बैठक संपन्न

रतलाम। पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में  एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री किशोर पटनवाला के नेतृत्व में आगामी विश्वआदिवासी दिवस के आयोजन को लेकर आयोजको एवम पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य में बैठक का आयोजन थाना परिसर शिवगढ़ पर किया गया।

बैठक में जन प्रतिनिधियों, आयोजको एवम पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य शांतिपूर्वक तरीके से विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम संपन्न करवाने हेतु आवश्यक सुझाव प्रस्तुत कर उन पर चर्चा की गई।  चर्चा के बाद सर्वसम्मति से कार्यक्रम के सफलता पूर्वक शांति से संपन्न कराए जाने के संबंध में निर्णय लिए गए। 

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए कि आदिवासी दिवस के दिन रैली के DJ का उपयोग नहीं किया जाएगा, डीजे के स्थान पर पारंपरिक ढोल ताशो का उपयोग किया जाएगा, रैली में किसी भी प्रकार का हथियार लेकर नहीं चलेंगे, शराब का सेवन नहीं करेंगे और परंपरागत समाज के नियमों को पालन करते हुए आदिवासी समाज के पारंपरिक वेशभूषा में रैली में भाग लेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री किशोर पटनावाला, तहसीलदार सैलाना श्री कुलभूषण शर्मा,नायब तहसीलदार शिवगढ़ श्री साकेत थाना प्रभारी शिवगढ़ एवं जनप्रतिनिधि गण श्री केशू निनामा उपाध्यक्ष जिला पंचायत रतलाम, ग्राम पंचायत कांगसी के सरपंच श्री समरथ भाभर, उदयपुरिया के सरपंच के श्री तोलाराम गामड़, डुंगरापुंजा के सरपंच सुखराम खराड़ी, छायन के सरपंच श्री राजू भूरिया सहित 14 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आदिवासी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp