MP Headlines

सैलाना में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, मुआवजे की मांग

सैलाना। सैलाना में सोमवार सुबह करीबी ग्राम करिया से आये बड़ी तादाद में पीड़ित किसानों ने अपनी उपज की नुकसानी का मुआवजा की मांग करते हुए सैलाना एसडीएम मनीष जैन की अनुपस्थिति में उनके रिडर रवि अवाना को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में किसानों की मांग

ज्ञापन में किसानों ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण दो बार बोवनी करने के पश्चात भी किसानों की फसलों में हद से ज्यादा नुकसान हुआ है। खराब फसलें अब किसानों के किसी काम की नहीं रही हैं। फसलें इतनी खराब हो चुकी हैं कि हमें लागत तक नहीं मिल सकेगी। किसानों ने शासन प्रशासन से खराब फसलों की मुआवजे की गुहार लगाई है।

किसानों की परेशानी

किसानों ने बताया कि इस वर्ष मानसून की अनियमितता के कारण क्षेत्र के किसान प्राकृतिक आपदा के शिकार हो गए हैं। क्षेत्र के किसानों ने बोवनी की थी, लेकिन अतिवृष्टि के कारण फसल नष्ट हो गई है। लगातार बारिश के बाद जब दूसरी बार बोवनी की गई तो मौसम के कारण अंकुरण नहीं हो पाया है। इस प्रकार क्षेत्र के किसानों को दोहरी मार और आर्थिक नुकसान हुआ है।

किसानों की मांग का समर्थन

सैलाना नगर क्षेत्र  करिया ग्राम के कई किसानों ने भी ज्ञापन देने में भाग लिया और अपनी मांग का समर्थन किया। किसानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।

सरकार की भूमिका

अब देखना यह है कि सरकार किसानों की मांग पर क्या कार्रवाई करती है। सरकार को किसानों की परेशानी को समझना चाहिए और उन्हें उचित मुआवजा देना चाहिए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp