समर्पण सेवा संस्था का वार्षिकोत्सव एवं मिलन समारोह सम्पन्न, एसडीएम जैन को दी भावभीनी विदाई

सैलाना। सैलाना नगर में समाजसेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही समर्पण सेवा संस्था ने अपने स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर दर्जी धर्मशाला में भव्य मिलन समारोह आयोजित किया। संस्था के सदस्यों ने बीते वर्ष की सेवाओं का विवरण प्रस्तुत किया,  जिसमें सेवा कार्य प्रमुख रहे।

कार्यक्रम के दौरान सैलाना एसडीएम मनीष जैन  के स्थानांतरण पर विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। नगरवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यकाल को याद किया। लोगों ने कहा कि जैन साहब की सरलता, जनसंपर्क और पारदर्शी कार्यशैली हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।

इसी दौरान कार्यक्रम में ऑनलाइन गेमिंग के बढ़ते दुष्प्रभावों पर भी चर्चा हुई। विशेषज्ञ वक्ताओं ने बताया कि अत्यधिक ऑनलाइन गेम खेलने से कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुँच रहे हैं। बच्चों और युवाओं में तनाव, अवसाद और पढ़ाई में गिरावट जैसे मामले सामने आ रहे हैं। अभिभावकों से अपील की गई कि वे इस समस्या के प्रति जागरूक रहें और बच्चों को डिजिटल लत से बचाएँ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समिति सदस्य मौजूद रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp