दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव पांडालों में उमड़ रहा भक्तों का जनसैलाब

सैलाना। सैलाना नगर में दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, नगर में जुनावास, दिलीप मार्ग, बजरंगचौक, देवरी चौक  सहित नगर के श्रीगणेश स्थित पंडालो में प्रतिदिन महाआरती महाप्रसादी का आयोजन हो रहा है। 

श्री सत्यनारायण मंदिर स्थिति देवा लम्बोदर गणेश उत्सव समिति द्वारा मार्केट के राजा श्रीगणेश उत्सव पंडाल पर  जिला कांग्रेस अध्यक्ष के हाथों श्री गणेशजी को 56 भोग लगाकर महाआरती की गई।  पैलेस चौराहा स्थित श्रीगणेशोत्सव की यहा भी धुम रही, स्थानीय राजवाड़ा चौक पर प्रतिदिन होने वाली महाआरती में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। उत्सव के सातवें दिन समाज सेवी अशोक चंडालिया द्वारा श्री गणेश जी की आरती उतारी गई। इस दौरान आयोजक समिति के दीपक कसेरा, योगेश कसेरा, पिंटू परिहार, जलज चंडालिया, यश मेहता, संजय पाटीदार, लाला कुमावत सहित  बड़ी संख्या   में  सदस्य एवं समाजजन उपस्थित थे। आरती के बाद प्रसादी का वितरण भी किया गया।

नवागत अनुविभागी अधिकारी तरुण जैन द्वारा भी श्री गणेश उत्सव पंडालो का निरीक्षण किया, आदेश अनुसार एसडीओपी के निर्देश पर पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया द्वारा श्री गणेश उत्सव पंडालो पर पुलिस महकमें टीम द्वारा निगरानी की जा रही है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp