रतलाम जिले की 250187 लाडली बहने लाभान्वित
रतलाम 12 सितंबर/प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शुक्रवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में योजना अंतर्गत मासिक सहायता राशि अंतरित की गई। योजना अंतर्गत प्रत्येक बहन के बैंक खाते में कुल 1250 रुपए अंतरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा रतलाम जिले की 250187 लाडली बहनों के बैंक खातों में कुल 303718550 रूपए की राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिले में लाड़ली बहनों द्वारा कलेक्टर सभा कक्ष में देखा एवं सुना गया।

Author: MP Headlines



