सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में राजभाषा पखवाड़ा एवं हिंदी दिवस के अवसर पर व्याख्यान आयोजित किया गया। अपने प्रभावी व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ मुनींद्र दुबे ने इस अंचल में विद्यार्थियों से हिंदी पर विशेष ध्यान देने को कहा कि हिंदी एक ऐसी भाषा है जो हर क्षेत्र में अपना योगदान देती है, चाहे वह रोजगार का क्षेत्र हो, चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो। हिंदी जानने वाला व्यक्ति कहीं से भी कमजोर नहीं है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ बालकृष्ण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यशाला में अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने शुद्ध हिंदी लिखने पर जोर देते हुए कहा कि हिंदी हमारा स्वाभिमान है और हमें अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को यदि समझना है तो हमें हिंदी को जानना होगा। कार्यक्रम में प्रो अनुभा कानड़े, डॉ कल्पना जयपाल, डॉ हेमलता बामनिया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



