मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत युवाओं समेत अन्य ने रक्तदान किया

29 यूनिट रक्त एकत्रित रक्तदाताओं को  प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मान किया

सैलाना। सैलाना नगर गुरुवार को श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप परिवार सैलाना एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगा। स्थानीय देवरी चौक स्थित अणु आराधना भवन पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ नगर के बैंक अधिकारियों और बोहरा समाज के युवकों के सहयोग से 29 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

कार्यक्रम के पूर्व सुरेंद्र मेहता ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभी रक्तदाताओं को सदस्यों ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान जैसे कार्यो में सामाजिक गतिविधियों से समाज में सकारात्मक बदलाव आते हैं।

शिविर में रतलाम की मानव सेवा समिति से डॉ. दशोत्तर, अनिल पीपाड़ा, हेमंत मेहता और रवि बक्शी ने सेवाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर सोशल ग्रुप अध्यक्ष पीयूष चंडालिया सहित प्रिंस लोढ़ा, पंकज चंडालिया, शैलेन्द्र चंडालिया, शैलेन्द्र ग्वालियरी, प्रीतेश चंडालिया, राजेश चंडालिया, प्रमोद ओरा, सौरभरांका, संदीप सालेचा वोरा, सौरभ मांडोत, निर्मल कोठारी, अभय मोगरा और जितेंद्र रांका समेत सदस्य मौजूद रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp