स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान आयोजित

सैलाना की समस्त लाभार्थी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया!

सैलाना। सैलाना नगर में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड सैलाना की समस्त लाभार्थी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसारे के निर्देशानुसार एवं सीबीएमओ डॉक्टर शैलेष डांगे के मार्गदर्शन में 513 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर सैलाना में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेडिकल कॉलेज से आए मेडिसिन विशेषज्ञ, शिशु रोग के विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ,चर्म रोग विशेषज्ञ, नाक गला कान के विशेषज्ञ, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग के विशेषज्ञ आदि  ने रोगियों का परीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं दी। मुख्य अतिथि सैलाना जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल,मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर उपस्थित रहे।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना एवं मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है।
किशोरी बालिकाओं में पोषण एवं एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना उच्च रक्तचाप,शुगर ,कैंसर, टीबी, कुष्ठ रोग,सिकल सेल,एड्स रोग,मलेरिया एवं अन्य बीमारियों की स्क्रीनिंग कर इस अभियान की अन्य बीमारियों की जांच कर एवं गंभीर बीमारियों के लिए आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाई गई ,टीबी की जांच ,रक्तदान पखवाड़ा ,टीकाकरण  अन्य एनीमिया,हाइपरटेंशन आदि एनसीडी कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग भी की गई।

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर प्रति दिवस 2 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चलाया जावेगा। इस दौरान आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कटारा ,आरबीएसके की टीम, डॉ .जीतेंद्र रायकवार ,बीसीएम रेखा गणावा , सभी सेक्टर सुपरवाइजर के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम का  संचालन बी ई ई कैलाश यादव ने किया एवं मोहन परमार ने आभार व्यक्त किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp