घूंघट की आड़ में महिलाओं ने दी परीक्षा

साक्षरता परीक्षा में नव साक्षरों ने परखा अपना अक्षर ज्ञान

सैलाना। भारत सरकार के निर्देशानुसार तथा राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेशानुसार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें 15 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के नवसाक्षरों के साथ ही कई उम्र दराज लोगों ने भी निरक्षरता के कलंक को मिटाने के लिए पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मूल्यांकन परीक्षा में भाग लिया।

विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक नरेंद्र कुमार पासी ने बताया की परीक्षा के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पूर्व से ही संपूर्ण तैयारी कर ली थी तथा समस्त परीक्षा केंद्रों पर मूल्यांकन परीक्षा हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी।

विकासखंड सह समन्वयक डॉ. रविन्द्र उपाध्याय ने बताया कि 83 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित मूल्यांकन परीक्षा मे 249 विद्यालयों के अंतर्गत आने वाले 7109 नव साक्षरों ने अपने अक्षर ज्ञान को परखा तथा शिक्षा के महत्व को स्वीकार किया। परीक्षा के दौरान नवसाक्षरों को निस्वार्थ भावना से शिक्षा प्रदान करने वाले अक्षर साथी भी परीक्षा केदो पर उपस्थित थे।

सामाजिक चेतना केंद्र भीलो की खेडी़ की अक्षर साथी कु. संतोष बूच ने बताया कि वह निरक्षर जनों की सुविधा तथा उनके समय के अनुसार कक्षा का संचालन करती है तथा निरक्षरों से सतत संपर्क कर उन्हें साक्षर होने के लिए प्रेरित करती है। इस दौरान परीक्षा मॉनिटरिंग के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का अवलोकन भी किया। परीक्षा सुबह 10 से 5 बजे तक चली। परीक्षा में समय का कोई बंधन नहीं होने से लोग अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने हेतु आते रहे किंतु सुबह के समय परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले नव साक्षरों की संख्या ज्यादा रही। विकासखंड के मॉनिटरिंग दल के सदस्यों के साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दिन भर परीक्षा की मॉनिटरिंग हेतु भ्रमण किया।

कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रंगार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला परियोजना समन्वयक श्री राजेश झा के द्वारा  परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के समस्त अमले को व्यापक निर्देश दिए गए थे। तथा अलग-अलग दल बनाकर सभी अधिकारीयों को विभिन्न विकास खंडो में अवलोकन हेतु आदेशित किया गया था।

सैलाना विकासखंड में मॉनिटरिंग करने वालो मे बीआरसीसी नरेंद्र कुमार पांसी, विकासखंड समन्वयक डॉ.रविन्द्र उपाध्याय,  बीएसी अतुल विलियम, बीएसी भारती चौहान, राजेश अवस्थी, अनोखी लाल राठौर, मोहन सिंह चौहान, मुस्तकीम सिद्दीकी,  मथुरा लाल पाटीदार, सचिन मेहता,देवेंद्र वाघेला, श्रीमती सुनीता नरवरिया बालकृष्ण प्रजापति, श्री महेश वशिष्ठ ,प्रेम कुमार दंडोतिया, किशन चारेल, डॉ.अंजुम खान,परमेश्वर पडियार, सुमित तिवारी, काशीराम अमजेरिया आदि थे। कंट्रोल रूम प्रभारी के दायित्व का निर्वहन जनशिक्षक रमेश परिहार एवं श्री प्रकाश सोलंकी द्वारा किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp