सैलाना। छिंदवाड़ा मे प्रतिबंधित सिरफ के सेवन के बाद हुई बच्चो की मौत की घटना के बाद जिले मे वृहद स्तर पर मेडिकल स्टोर्स की जांच की जा रही है। एसडीएम तरुण जैन के निर्देश पर अनुभाग मे मेडिकल स्टोर्स की सघन जांच की जा रही है।
विभागीय अमले द्वारा बुधवार को जंहा सैलाना मे जांच की गईं वही गुरुवार को सरवन क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। नायब तहसील दार महमूद अली की उपस्थिति मे संचालको का लाइसेंस सहित प्रतिबंधित सिरफ की जांच की गईं।

Author: MP Headlines



