सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिले के छह महाविद्यालयों शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम, शासकीय महाविद्यालय सैलाना, भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा, शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम, एस एस आई टी रतलाम एवं विधि महाविद्यालय रतलाम की टीमों ने सहभागिता की।
फाइनल मैच शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय रतलाम एवं शासकीय महाविद्यालय सैलाना के बीच हुआ जिसमें शासकीय महाविद्यालय सैलाना (कप्तान – भरत मईड़ा ) की टीम ने शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की टीम को हराया एवं विजेता रही। इसके पूर्व उद्घाटन सत्र में अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी एवं कहा कि विजेता एवं उपविजेता रहना मायने नहीं रखता बल्कि खेल भावना सबसे ऊपर होती है।
विजेता टीम में शांतिलाल खराड़ी, गोविंद निनामा ,हरीश दुला, दिलीप चारेल, हीरालाल, कृष भाभर, अजय चारेल, रामकृष्ण चरपोटा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आज की प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अमित मोगरा, विशाल परमार ,वसीम मंसूरी एवं अक्षत जैन ने सराहनीय योगदान दिया।
प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने सफल आयोजन के लिए क्रीड़ा अधिकारी रक्षा यादव की भूरि – भूरि प्रशंसा की एवं खिलाड़ियों को संभाग स्तर पर विजेता होने की शुभकामनाएं दी तथा महाविद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो अनुभा कानड़े, डा हरिओम अग्रवाल, डॉ बालकृष्ण चौहान, डॉ एस एस रावत, प्रो. आशा राजपुरोहित, डॉ रविकांत, डॉ मोनिका आमरे, डा हेमलता बामनिया , लक्ष्मण भंवर, कांतिलाल परमार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

Author: MP Headlines



