सैलाना। गांव करिया मे भगवान खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे सांवरे सरकार परिवार के तत्वाधान मे बुधवार शाम आजाद चौक शीतलामाता मंदिर परिसर पर आयोजित भजन संध्या मे श्रद्धालु देर रात तक भाव विहोर हुए।आशीष टांक, मनोज गोयल, लव गोयल व साक्षी, कशीष(रतलाम ) ने बाबा के एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति दी गईं जिससे प्रतिकूल मौसम के बावजूद पंडाल मे श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा।

भजन संध्या के पूर्व शाम को श्याम प्रेमियों ने गाजे बाजे के साथ निशान यात्रा निकाली। खाटू श्याम भजन संध्या के दौरान अखंड जोत -छप्पन भोग व महाआरती का आयोजन हुआ। गांव सहित सैलाना व बोदीना से बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी भजन संध्या मे उपस्थित रहे। हारे, हारे, हारे-हारे के सहारे आजा ” भजन प्रस्तुति पर काफ़ी देर तक पंडाल मे श्याम प्रेमी झूमने मे मशगुल रहे। समापन पर महाआरती व प्रसादी का वितरण किया।
Author: MP Headlines


















