ग्रामीणजन के सहयोग से ग्राम कोटडा में जल संरक्षण के लिए बोरी बंधान किया गया

सैलाना। बुधवार को ग्राम पंचायत- कोटडा,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक  रत्नेश  विजयवर्गीय  के दिशानिर्देश व सैलाना विकासखंड समन्वयक  रतनलाल चरपोटा के मार्गदर्शन में जल संरक्षण अभियान अंतर्गत चलाए जा रहे बोरी बंधान कार्यक्रम के निमित्त ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, कोटडा द्वार ग्रामीणजन के सहयोग से जल संरक्षण के लिए बोरी बंधान किया गया, जिससे परिणामस्वरूप आने वाले समय में इसका उपयोग सिंचाई व जीव-जन्तु के पीने के पानी के रुप किया जा सकेगा।

बोरी बंधान का कार्यक्रम कर ग्रामीणजन को जल के महत्व व जल संरक्षण की आवश्यकता से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में नवाकुंर संस्था भागीरथ रूरल अवेयरनेस थिंकर्स फाउंडेशन से हरीश सिलावट, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, कोटडा के अध्यक्ष अर्जुन राणा, सचिव सुनील मईडा, सदस्य दशरथ मईडा, कोमलराम राणा, देवेन्द्र राणा, सोनु मईडा, नानुराम मईडा, पंकज मईडा, चंद्रेश मईडा, बद्री मईडा, दिनेश मईडा, शांतिबाई, सुनिता मईडा,  शांतिलाल राणा व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp