जिले के सभी सीएमओ निकायों में रैन बसेरा/अस्थायी रैन बसेरा एवं प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह

रतलाम 24 दिसंबर/जिले में ठंड के प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा लगातार नगर के प्रमुख मार्गों का रात्रिकालीन भ्रमण किया जा रहा है। जिसमें कुछ बाहरी व्यक्ति खुले में कंपकंपाती ठंड में सोते पाए गए, जिसके पश्चात् कलेक्टर द्वारा जिले के सभी निकायों के सीएमओ को रैनबसेरा/अस्थायी रैन बसेरा की समुचित व्यवस्था के साथ संचालन करने, रैन बसेरों में निकाय के कर्मचारी की ड्यूटी लगाने, बस स्टैण्ड, अस्पताल, प्रमुख चौराहों आदि का रात्रिकालीन निरीक्षण करने, किसी भी बाहरी व्यक्ति के खुले में सोते हुए पाए जाने पर रैन बसेरों में पहुंचाने, रैन बसेरों में सफाई, पेयजल, गर्म पानी, बिस्तर आदि की व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही शहर के प्रमुख स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp