हिंदू सम्मेलन के निमित्त कार्यालय का शुभारंभ

सैलाना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के चलते देश भर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा। इसी प्रकार सैलाना नगर में आयोजन की रूप रेखा दो बस्ती सम्मेलन के रूप में तय की गई है नगर की श्रीराम और महावीर बस्ती में यह आयोजन दो भाग में किया जाएगा।

कार्यालय का शुभारंभ

इस हिंदू सम्मेलन के निमित्त सैलाना नगर में बस्ती सह कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा।श्रीराम बस्ती का कार्यालय रघुनाथद्वारा मंदिर पर स्टेट बैंक के पास बनाया गया।
कार्यालय शुभारम्भ के अवसर पर बड़ी संख्या में समस्त हिंदू समाज से समाजजन की भागीदारी रही सभी समाजजन तय समय अनुसार मंदिर पर एकत्र हुए व भारत माता की पूजा,आरती के साथ कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
नगर की इस रचना अनुसार महावीर बस्ती में भी कार्यालय बनाया जाएगा।

संद्या फेरी का आयोजन

साथ ही हिंदू सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए नगर में प्रतिदिन रघुनाथ द्वारा स्थित मंदिर से संद्या फेरी निकाली जा रही है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp