सैलाना। सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल , सैलाना में शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में विद्यालय द्वारा अकादमिक और अन्य गतिविधियों हेतु लक्ष्य निर्धारित किए गए थे । इन लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए शिक्षकों और प्राचार्य के बीच स्वस्थ संवाद एवं चर्चा सत्र “मनन स्टेप बैक”का वर्ष के अंतिम कार्यदिवस में आयोजित किया गया । जिसमें सभी शिक्षकों ने अपने विचारों और कार्य योजना को रखा ।
संस्था प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा बताया गया कि मनन स्टेप बैक कार्यक्रम को हमने विविध सत्रों में विभाजित कर उस पर विस्तृत चर्चा की । जिसमें पिछले सत्र और वर्तमान सत्र का तुलनात्मक विवेचन , शिक्षकों ने अपने साथी शिक्षकों से क्या सीखा यानी पियर एंड शेयरिंग और वर्तमान तकनीकी और डिजिटल युग में शैक्षणिक कार्य में आई चुनौतियां एवं समाधान विषय सम्मिलित थे।

इन विविध सत्रों की भूमिका को स्पष्ट करते हुए सत्र संचालन अकादमिक समन्वयक वैभव दुबे ने किया । माध्यमिक कक्षाओं में दक्षता कार्यक्रम पर विषय प्रवर्तन माध्यमिक शाला प्रभारी कमलेश पाटीदार द्वारा किया गया।
विविध सत्रों में वरिष्ठ शिक्षिका किरण देदरा, पद्मिनी डोडियार, ऋषिकांत देवड़ा ,एल एन प्रजापत , रवि जोनवेल , योगेश परमार, अशोक सिंह गौर , श्वेता नागर , कैलाश मकवाना , रेवसिंह वसुनिया, इमरोज खान , पलक विश्वकर्मा, नाविस्ता अली , सलोनी सोनावा , सुरेश चंद बानिया , भारती बैरागी , नेहा सिंह , सारिका मंडलोई , अश्विन गौतम और धर्मेंद्र सिंह ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में तब और अब, मेरी प्रगति , मेरी कृतज्ञता , और मेरी चुनौतियां विषय पर अपने व्यक्तिगत अनुभवों को वॉल पर स्टीकी नोट्स साझा भी किए।
Author: MP Headlines



















