सैलाना। रतलाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ में प्रसूति महिलाओं से अवैध वसूली और अभद्र व्यवहार की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कड़ी कार्रवाई की है। जिला पंचायत रतलाम के उपाध्यक्ष के भ्रमण के दौरान सामने आई शिकायतों के बाद विभाग हरकत में आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ में पदस्थ एएनएम श्रीमती सुमन यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में आरोप है कि उनके द्वारा प्रसूति महिलाओं से प्रसव कराने के लिए राशि की मांग की जाती है तथा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। उन्हें तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
वहीं एक अन्य मामले में नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती ज्योति सूर्यवंशी पर 26 दिसंबर 2025 को भर्ती महिला से प्रसव के दौरान ₹500 लेने, अपशब्द कहने, जांच न करने और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायत के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरावदा संलग्न कर दिया गया है।
इसके अलावा आउटसोर्स एजेंसी की कर्मचारी श्रीमती मडी बाई को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ से हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। महिला द्वारा मीडिया के समक्ष शिकायत की गई थी कि प्रसव के दौरान उनसे ₹300 लिए गए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। बताया गया कि उक्त कर्मचारी के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी थीं।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए डॉ. चेतन डामर एवं डॉ. साक्षी चौहान को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में संलग्न करने का प्रस्ताव भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भेजा गया है।
समस्त कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतलाम के अनुमोदन के बाद की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसूति सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क हैं और अवैध वसूली या दुर्व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Author: MP Headlines

















