रतलाम। डॉ. कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय, रतलाम* में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ” युवा दिवस” के उपलक्ष्य में ‘सेवा सप्ताह’ के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान “स्वामी विवेकानंद का जीवन, उनके विचार एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान” विषय पर आधारित संवाद कार्यक्रम व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और स्वामी जी के आदर्शों को अपने शब्दों में पिरोया। निबन्ध प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान: खुशबू खान (BALLB, 9वें सेमेस्टर)
द्वितीय स्थान: शानू सोनी (BALLB, 9वें सेमेस्टर)
तृतीय स्थान: करिश्मा परिहार (BALLB, 3-वर्षीय पाठ्यक्रम)
इस गरिमामय अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. जितेन्द्र शर्मा, विजय मुवेल, डॉ. सोना नागर, हरेन्द्र प्रताप सिंह , व्याख्याता मीनाक्षी भगत, श्रीमती वर्षा शर्मा, श्रीमती कोमल सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” के संदेश को दोहराते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।
Author: MP Headlines


















