इन्‍टर कॉलेज/इन्‍टर युनिवर्सिटी मूटकोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन,

रतलाम। डॉ. कैलासनाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम मे “प्रथम डॉ. के.एन.के मूटकोर्ट प्रतियोगिता, 2026“ इन्‍टर कॉलेज/इन्‍टर युनिवर्सिटी मूटकोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17-01-2026  एवं 18-01-2026 को  किया जा रहा है, प्रतियोगिता के प्रथम दिवस दिनांक 17-01-2026 को क्‍वार्टर फाईनल राउण्‍ड मे विभिन्‍न राज्‍यो की 8 टिमो ने भाग लिया, जिसमे से 4 टीम सेमी फाईनल राउण्‍ड हेतु टीम नम्‍बर 2,4,7 एवं 10  चयनित हुई। तत्पश्चात् सेमीफाईनल राउण्‍ड मे 2 टीमो का चयन फाईनल राउण्‍ड हेतु टीम कोड- 2 एवं 4 का चयन हुआ।

इस अवसर पर क्‍वाटर फाईनल राउण्‍ड मे निर्णायक के रूप मे से.नी. जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्रीमान जे.सी. राठौर, से.नी अतिरिक्‍त  . जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्रीमान मुसा खान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमान निरज पवैया, महाराष्‍ट्र उच्‍च न्‍यायालय की एडवोकेट क़तिका गांधी, मनासा जिला नीमच के एडवोकेट श्रीमान अर्चित शर्मा, इन्‍दौर उच्‍च न्‍यायालय के एडवोकेट श्रीमान रोहित जैन, जिला अभिभाषक संघ रतलाम के उपाध्‍यक्ष एडवोकेट श्रीमान सुनिल जैन एवं नोएडा से रिसर्च स्‍कॉलर सुश्री तन्‍वी थापलिया शामिल रहे ।

इसी प्रकार सेमी फाईनल राउण्‍ड मे निर्णायक के रूप मे से.नी प्राचार्य, शासकीय विधि महाविद्यालय इन्‍दौर से डॉ. निर्मल पगारिया, सहायक प्राध्‍यापक, माधव विधि महाविद्यालय, उज्‍जैन से श्रीमान डॉ. मनीन्‍द्रकुमार सिंह, बाम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय के वरिष्‍ठ अभिभाषक श्रीमान अमर हबीब एवं सहायक प्राध्‍यापक, शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास से डॉ. भारती जोशी शामिल रहे।

इस अवसर पर रतलाम एज्‍यूकेशनल सोसायटी के उपाध्‍यक्ष वरिष्‍ठ अभिभाषक श्रीमान निर्मल कटारिया, सचिव डॉ. संजय वाते, कोषाध्‍यक्ष श्रीमान केदार अग्रवाल, सदस्‍य श्रीमान कैलाश जी व्‍यास, सदस्‍य श्रीमान उमेश झालानी एवं सदस्‍य डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला शामिल रहे। साथ ही डॉ. कैलासनाथ काटजू विधि महाविद्यालय परिवार के समस्‍त स्‍टॉफ व बडी संख्‍या मे छात्र एवं छात्रांऐ उपस्थित रही ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp