धामनोद। सावन माह के चौथे सोमवार 12 अगस्त को धामनोद से श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर अडवानिया तक पैदल कावड़ यात्रा निकली। कावड़ यात्रा धामनोद के गंगा माता की बावड़ी पर श्री आशापुरी महादेव मंदिर पर विधिवत पूजन पाठ कर गंगाजल भरकर कावड़ यात्रा प्रारम्भ हुई।
कांवड़ यात्रा नगर के मुख्य मार्ग आजाद चौक,पटेल चौराहा ,पिपली चौक, गांधी चौक,बस स्टैंड ,टंकी चौराहा से होते हुए सैलाना होते हुए श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर अडवानिया तक पहुंची।

सकल पंच मित्र मंडल के तत्वाधान में निकलने वाली कावड़ यात्रा में नगर सहित आसपास गांव के हजारों की तादाद में पुरुष, महिलाएं व बच्चे कावड़ यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा में सबसे आगे श्री कालिका माता का चित्र फिर राम दरबार,भारत माता और बलिदानी भगतसिंह जी के चित्र थे यात्रा में डीजे,ढोल सहित हजारों की तादाद में भक्तगण डीजे पर बम- बम भोले के भक्ति गीतों के साथ नाचते-थिरकते हुए निकले।

कावड यात्रा का नगर में नगर परिषद, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल,आजाद क्लब सहित आधा दर्जन संस्थाओं ने स्वागत किया वहीं सैलाना में हिंदू संगठन सहित शिवाय मित्र मंडल ने स्वागत किया।
कावड़ यात्रा का समापन श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर अडवानिया पर हुआ, जहां कांवड़ियों ने श्री केदारेश्वर पर जल चढ़ाया एवं दर्शन लाभ लिया। सकल पंच मित्र मंडल द्वारा सभी को स्वल्पाहार वितरित कर सुरक्षित वाहनों से पुनः धामनोद में छोड़ा।

Author: MP Headlines



