MP Headlines

रतलाम जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया, मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने किया ध्वजारोहण 

रतलाम 15 अगस्त 2024/संपूर्ण देश के साथ रतलाम जिले में भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जिले में तिरंगा झंडा फहराया गया। मुख्य समारोह रतलाम में स्थानीय पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने ध्वजारोहण किया, परेड की सलामी ली।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी आयोजित की गई। स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया। नागरिकों द्वारा उत्साह के साथ तिरंगा झंडा फहराते हुए राष्ट्रगान हुआ।

कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री प्रदीप उपाध्याय, पुलिस उप महा निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री आर एस मंडलोई, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री अनिल भाना, नागरिक स्कूली बच्चे आदि उपस्थित थे।

मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान हुआ, पुलिस बल, विशेष सुरक्षा बल एसएएफ, होमगार्ड, एनसीसी स्काउट, शौर्य दल द्वारा परेड आयोजित की गई। आकर्षक मार्च पास्ट हुआ, मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बाथम ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा उनके साथ थे।

मुख्य अतिथि में परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया परेड का नेतृत्व सूबेदार मोनिका सिंह चौहान ने किया, सेकंड कमांडर सूबेदार कैलाश बघेल थे। इस अवसर पर हर्ष फायर हुआ, हर्ष और समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे उड़ाए गए, मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बाथम ने कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया।

स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार गुरु तेग बहादुर स्कूल को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार सीएम राइस स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार जेथ पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार श्री साई इंटरनेशनल स्कूल की प्रस्तुति को मिला।

परेड के लिए प्रथम पुरस्कार विशेष सुरक्षा बल को दिया गया, द्वितीय पुरस्कार होमगार्ड तथा तृतीय पुरस्कार महिला प्लाटून को दिया गया, सांत्वना पुरस्कार पुलिस बैंड को मिला।

कार्यक्रम के अंत में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व उप संचालक अभियोजन श्री कैलाश व्यास तथा डॉ पूर्णिमा शर्मा द्वारा किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *