MP Headlines

सेजावता में स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर श्री बाथम ने स्कूली बच्चों के साथ विशेष मध्यान भोजन किया

रतलाम 15 अगस्त 2024/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में शासन के निर्देशानुसार शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जिले के ग्राम सेजावता हाई स्कूल में बच्चों के साथ मध्यान भोजन किया।

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा, सीईओ जिला पंचायत श्री शृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री आरएस मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, सीएसपी श्री अभिनव बारंगे, एसडीएम श्री अनिल भाना, एपीसी श्री राजेश झा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण पाटीदार, जनपद सदस्य श्रीमती मंगला कुंवर देवड़ा, ग्राम सरपंच श्री गोपाल डाबी, उप सरपंच श्री गणेश मालवीय, श्री शंकर लाल मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री केसी शर्मा, बीआरसी श्री नागर, शिक्षा विभाग के श्री जितेंद्र जोशी आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री बाथम ने संबोधन में स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खूब पढ़ो खूब आगे बढ़ो अपने परिवार का नाम रोशन करो खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई गंभीरता से करें। शासन द्वारा बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई के लिए समस्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बेहतर शिक्षक से लेकर साइकिल, पाठ्य पुस्तकें, अच्छे स्कूल भवन, छात्रवृत्ति आदि की सुविधा विद्यार्थियों के लिए शासन द्वारा दी जा रही है। बच्चे गंभीरता के साथ अध्ययन करें अच्छे करियर की दिशा में आगे बढ़े साथ ही संस्कारी भी रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp