सैलाना। देश के कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर मोमिता देवनाथ की जगन्य हत्या के विरोध में आज सैलाना नगर में रामेंष्ठ सेवा संस्थान व आजाद क्लब द्वारा रविवार शाम को 7 बजे कैंडल मार्च निकाला गया।
यह कैंडल मार्च नगर के ओशीन परिसर से आरंभ हुई जो सैलाना नगर के प्रमुख मार्ग देवरी चौक, शेखजी मोहल्ला, पैलेश चौराहा, सदर बाजार, बसस्टेंड होते हुए पुलिस थाना परिसर पहुँची। यहा महामहीम राष्ट्रपति के नाम सैलाना पुलिस थाना प्रभारी के समुख ज्ञापन तहसील दार कैलाश कन्नौज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन हर्षिता सोलंकी ने किया।

इस कैंडल मार्च का मुख्य उद्देश्य एवं मांग यह है कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर मोनिका के साथ हमला कर कुकृत्य कर जघन्य हत्या करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।व सख्त से सख्त कानून बनाकर महिला डॉक्टर के परिवार को न्याय मिल सके। यहा देश में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
इस अवसर पर केंडिल मार्च में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठजन, समाजसेवी, युवा साथी, छात्राएं, माता बहन, सेवाभावी जनो ने हिस्सा लिया।

Author: MP Headlines



