MP Headlines

आईजा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कोठारी बने  व राजेश जैन जिला मीडिया प्रभारी

नामली। आईजा रतलाम जिला  कार्यकारिणी गठित की गई।ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक  हुण्डिया के परामर्श एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाफना, प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन  नाहर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर  जैन की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र  कोठारी (नामली)  द्वारा नवीन जिला कार्यकारणी गठित की गई।

कार्यकारिणी में संरक्षक हेमंत कोठारी( रतलाम), उपाध्यक्ष के पद पर रितेश मेहता रतलाम, अंकित जैन आलोट, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र चंडालिया (सैलाना ),  सचिव कमलेश बम(रतलाम), संगठन सचिव अभय  श्री श्री माल  (रिंगनोद), सहसचिव जितेंद्र  बाबेल (पिपलोदा), मीडिया प्रभारी राजेश जैन (नामली), समस्त  सदस्य  कार्यकरिणी  के सदस्य रहेंगे।

उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेश जैन नामली द्वारा दी गई एवं प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सभी नवीन पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। साथ ही बताया गया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को 25 अगस्त इंदौर में आयोजित होने वाले भव्य शपथ विधि समारोह में शपथ दिलाई जाएगी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp