MP Headlines

आलोट पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, कंजर से 60 लीटर हाथ भट्टी से बनी अवैध शराब जप्त

आलोट/रतलाम। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल लोढा के निर्देशन मे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा व एसडीओपी महोदय शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे अवैध शराब की धर पकड़ की कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 18-19.08.2024 की रात्री को पुलिस थाना आलोट की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर आलोट-बरखेड़ा रोड़ से दो कंजरो रामसिंह पिता कन्हैयालाल कंजर उम्र 59 साल निवासी ग्राम लाखाखेडी, राजस्थान तथा संजय पिता रामसिंह कंजर उम्र 20 साल निवासी लाखाखेडी, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।

पकडे गये व्यक्ति से दो प्लास्टीक की कैनो मे 60 लीटर हाथ भट्टी से बनी अवैध कच्ची शराब जप्त की गई। जिस पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 493/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी रामसिहं कंजर फरार होकर आरोपी का मान्नीय न्यायालय आलोट से स्थायी व गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसमें आरोपी को पृथक से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रामसिहं के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम, आयुध अधिनियम तथा भादवि मे 06 अपराध पंजीबद्ध है ।

गिरफ्तार/फरार आरोपियो के नाम-
01- रामसिंह पिता कन्हैयालाल कंजर उम्र 59 साल निवासी ग्राम लाखाखेडी, राजस्थान ( गिरफ्तार)
02- संजय पिता रामसिंह कंजर उम्र 20 साल निवासी लाखाखेडी, राजस्थान (गिरफ्तार)

बरामद / जप्त माल-
दो नीले रंग की प्लास्टिक के केन जिसमे 30-30 लीटर कुल 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब कीमती 9000 रुपये की

सराहनीय योगदान –
उनि प्रमोद राठौर थाना इंचार्ज आलोट, उप निरीक्षक कुलदीप डाबी, सउनि विष्णुलाल लोहार, सउनि मोहन भाटी, प्रआर. 855 युसुफ मंसुरी, आर. 400 अभिनन्दन, आर 1177 शुभम, आर 1076 जीवन सुहील, आर. 1031 गोविन्दराम, आर. 604 कमलसिंह, आर. 02 सुनील की सराहनीय भुमिका रहीं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *