रतलाम/सैलाना। रविवार को उज्जैन में माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव से फ़िल्म कुँवारापुर के डारेक्टर निर्देशक राजेंद्र राठौड़ ने मध्य प्रदेश की क्षेत्रीय बघेली फिल्म कुंवारापुर, अविनाश फिल्म और मैंक्शन बैटरी बैनर तले बनी फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने के लिए ज्ञापन दिया गया।

फिल्म के टैक्स फ्री होने से क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा मिलेगा, और हमारे मध्य प्रदेश के सिनेमा घरो में एक नई शुरुआत होगी।। फिल्म हास्य और सामाजिक संदेश से भरपूर है , उतरप्रदेश में इसको भरपूर प्यार मिल रहा है। और इसमें अविनाश तिवारी अन्नपूर्णा द्विवेदी असरानी विक्रम को आदि के अभिनय को लोगों को द्वारा प्यार दिया जा रहा है।।

Author: MP Headlines



