- 4 अलग अलग टीम बच्ची का अपहरण के मामले में कर रही जाँच
- 482 घंटे बाद भी नहीं मिल सका कोई ठोस सुराग,
- डॉग स्क्वाड ने की सर्च, पुलिस की तलाश जारी
रतलाम। रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम लसुडिया नाथी से शनिवार रात घर में मां के पास सो रही लगभग 10 माह की बच्ची लापता हो गई है। रात में मां की नींद खुली तो बच्ची को पास में नहीं पाया। परिजनों व ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।
बच्ची की तलाश व पूछताछ को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा व डॉग स्क्वाड भी पहुंचा। रविवार रात 8 बजे तक बच्ची का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया है। बस केवल पुछताछ ही जारी है।
जानकारी के अनुसार प्रेमा पति मुकेश उर्फ राकेश खारोल निवासी ग्राम उपरवाड़ा करीब एक साल से अपने मायके में थी। शनिवार रात अपनी बच्ची तन्नु के साथ वह घर में सो रही थी। रात 11 से 12 बजे के बीच मां प्रेमा की नींद खुली तो बच्ची पास में नहीं थी। अंदर से दरवाजा बंद था। खिड़की खुली हुई थी। इससे अंदेशा है कि कोई बच्ची को उठाकर ले गया। रात में बच्ची के पिता को सूचना दी। वह अपने ससुराल पहुंचे।
पत्नी प्रेमा व साले कारुलाल से जानकारी ली। इस बात की जानकारी गांव में लगने पर हड़कंप मच गया। बच्ची को रात को तलाश किया। कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलमसिंह चौगंड़ बल के साथ गांव पहुंची। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो भी गांव पहुंचे।
खेत में डॉग स्क्वाड से सर्चिंग कराई गई
रविवार सुबह एसपी राहुल कुमार लोढ़ा गांव पहुंचे। परिजनों से चर्चा की। रतलाम से डॉग स्क्वाड भी पहुंचा। डॉग घटना स्थल के आसपास घूमता रहा। कुछ देर बाद वहां से दौड़ता हुआ ग्राम चिकलाना स्थित एक घर के पास पहुंचा और रुक गया। पुलिस ने उस स्थान से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बालिका के परिजन की शंका पर एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर रविवार रात तक पुलिस पूछताछ करती रही।
गांव में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो भी पहुंचकर जानकारी ली।
बीते एक साल से मायके रही पत्नी
बताया जा रहा है महिला प्रेमा बाई करीब एक साल पूर्व डिलेवरी के लिए अपने मायके गई थी। बच्ची होने के बाद से अभी तक वह अपने ससुराल नहीं गई। पति मजदूरी करता है। वह मिलने आता-रहता था। ससुराल व मायके की दूरी करीब 20 किमी है। महिला के माता-पिता भी नहीं है। घर में भाई है।
20 से अधिक लोगों से पूछताछ
पुलिस सुबह से लेकर रात कर 20 से 25 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। परिजनों ने खुल कर किसी पर शंका भी जाहिर नहीं की है। रात तक पुलिस टीमे बच्ची की तलाश में जुटी रही।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि बच्ची की तलाश के लिए रात से टीम लगी है। संदिग्धो से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही तलाश कर लिया जाएगा।

Author: MP Headlines



