सैलाना। सावन की रिमज़हीम बारिश के बाद तपन का एहसास कराते हुए आज भादो के आगमन के साथ ही मौसम के करवट बदलते ही बरसे बदरावा मौसम की पहली तेज बारिश ने उमश से राहत दी….
आज लम्बे अन्तराल के बाद जिले के सैलाना छेत्र में बुधवार शाम को मौसम ने अचानक मिजाज़ बदला लगभग 1 डेढ घंटा तेज बारिश से राहत हुई, वही तेज बारीश से नगर की सड़के लबालब हुई भह निकला पानी । लोगौ ने तेज बारिश का मजा लेते सड़को पर वाहन तेजी से चलाते हुए दिखे ।
बुधवार को यह पहली तेज बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की माने तो आज 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी उम्मीद जताई जा रही है, तो वहीं उमस से लोग परेशान भी रहेंगे।
आज हुई बरसात से किसानों के चेहरे भी खिल उठे, तेज हुई बारिश फसलो के लिए संजीवनी का कार्य किया है।

Author: MP Headlines



