सैलाना। सैलाना विधानसभा की पूर्व विधायक संगीता चारेल ने भोपाल पहुंच कर रतलाम जिले के बनाए गये प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह को बधाई देकर आदिवासी अंचल की विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र मे चारेल ने प्रभारी मंत्री से मांग कि सैलाना नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन वर्षो पुराना बना हुआ है। ओर अब जीर्ण-शीर्ण हो गया है जिससे कभी बड़ी जन हानी हो सकती है। आदिवासी अंचल होने से दुर दराज से लोग अपना इलाज करवाने यहा आते है। इसलिए नवीन भवन स्वीकृत हो, रावटी भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारियो व विद्यार्थियो ने अवगत करवाया कि शासकीय महाविद्यालय रावटी मे निर्धारित छात्र संख्या नहीं होने से इस शासकीय महाविद्यालय को बंद करने का चल रहा है। इसलिए इस क्षेत्र से शासकीय महाविद्यालय किसी भी सूरत मे बंद नही किया जाए इसी को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी अवगत करवाया।
तथा आदिवासी अंचल के रावटी, बाजना, सैलाना शिवगढ़ या कैलकच्छ में से कही भी एक जगह शासकीय कृषि महाविद्यालय खोला जाए। सहित अन्य मांगो का मांग पत्र प्रभारी मंत्री शाह को सौंपा। मंत्री शाह ने पूर्व विधायक चारेल को आश्वासन दिया की मांगें पूरी करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Author: MP Headlines



