रतलाम/सैलाना। सैलाना नगर क्षेत्र एवं नगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों के आसपास हमेशा की तरह गाजर घास उग जाया करती रही है। मगर इस बार नगर परिषद सीएमओ अनिल कुमार जोशी द्वारा नगर के मुख्य एवं खंडहर नुमा जगहो पर वर्षा प्रारंभ के तुरंत बाद जैसे ही गाजर उत्पन्न हुई, वैसे ही सीएमओ अनिल जोशी द्वारा सफाई कर्मचारीयो के सहयोग से इन गाजर घासो पर कीटनाशक छिड़काव कराया गया था, जिससे कुछ समय (दिनों बाद) ही गाजर घास समाप्ति की ओर चल पड़ी है।
सीएमओ ने कहा है कि कुछ स्थानों पर गाजर घास दिख रही है वहां पर भी शीघ्र ही इन गाजर घासो से मुक्ति दिलाएंगे। ज्यादातर नगर की जनता इन मुख्य मार्ग से सुबह शाम को टहलने निकलते हैं
गाजर घास के पौधो से मानव जीवन के लिए खतरा बना रहता था। डॉक्टरो के मुताबिक गाजर घास को छूने से चर्म रोग की ज्यादा संभावनाएं रहती है। वही अन्य बीमारियां भी उत्पन्न होती है एवं मच्छरों का प्रकोप भी रहता है।

Author: MP Headlines



