सैलाना। सीएम राइज मॉडल विद्यालय सैलाना मे आयोजित हुआ सारंगी वादन रतलाम 29अगस्त 2024/संगीत हमे आत्मिक शांति प्रदान करता है। भारती शास्त्रीय संगीत को देश दुनिया में बहुत पसंद किया जाता है क्षेत्र में भी बहुत संभावनाएं हैं। जो संगीत को जीवन में अपनाने से ध्यान और एकाग्रता बढ़ती है उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।
यह मार्गदर्शन मुंबई से पधारे देश के प्रख्यात सारंगी वादक उस्ताद फारूक़ लतीफ ने सीएम राइस विद्यालय सैलाना में संस्कृति मंत्रालय स्पीक मैके एवं एसआरएफ के सहयोग से आयोजित संगीत सारंगी वादन कार्यक्रम में व्यक्त किए। 10 वर्ष की छोटी सी उम्र से सारंगी वादन का सफर शुरू कर विगत 35 वर्षों से फिल्मी दुनिया एवं शास्त्रीय संगीत की दुनिया में ख्याति बटोर कर सारंगी वादक श्री फारूक लतीफ ने विद्यार्थियों के समक्ष अपना सारंगी वादन प्रस्तुत किया। उन्होंने राग नट भैरव में विलंबित एक ताल , ठुमरी, दादरा द्रुत मे दो बंदिश, शुद् सारंग,द्रुत तीन ताल की सारंगी पर प्रस्तुति दी। इसके पश्चात शास्त्रीय संगीत में निबद्ध प्रमुख गीतों के माध्यम से भी विद्यार्थियों को सारंगी की उपयोगिता और इसके इतिहास से परिचित करवाया। उनके साथ तबले पर संगत दिल्ली से पधारे देश के सुप्रसिद्ध तबला वादक मोहम्मद आसिफ ने दी।

स्पीक मेंके के स्थानीय संयोजक श्री आनंद व्यास ने बताया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत से बच्चों युवा पीढ़ी को रूबरू परिचित करवाने के लिए स्पीक मैके सांस्कृतिक मंत्रालय के सहयोग से निरंतर इस तरह के आयोजन श्रंखलाबद तरीके से किए जा रहे है अवसर पर मौजूद थे।
संस्था की ओर से प्राचार्य श्री गिरीश सारस्वत ,वैभव कुमार, अशोक सिह गोर, जुझार सिह
गोर, किरण देवदा, कमलेश पाटीदार, रेवसिंग वसुनिया, पद्मिनी डोडियर,पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में संगीत सभा के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभान्वित कर संस्था सदस्यों ने कलाकारों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा शाला प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया विद्यार्थियों ने इस प्रस्तुति के लिए कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उस्ताद फारूक़ लतीफ ने इससे पूर्व गुजराती समाज स्कूल में भी अपने प्रस्तुति दी। संस्था के प्राचार्य श्री राकेश दुबे एवं संस्था सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथी मौजूद थे।

Author: MP Headlines



