रतलाम 30 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत रतलाम जिले से मथुरा वृंदावन के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा आगामी 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। यात्रा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 19 सितंबर है।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने नगर निगम आयुक्त नगर पालिका अधिकारियों तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के अपने पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन प्राप्त करें। ऑनलाइन दर्ज सूची के आधार पर लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। इस संबंध में कोई भी जानकारी के लिए तीर्थ दर्शन प्रभारी श्री बालेश्वर मेड़ा से मोबाइल नंबर 7389364450 पर संपर्क किया जा सकता है।

Author: MP Headlines



