सैलाना। शासन की महत्वपूर्ण योजना अमृत 2.0 ग्रीन स्पेस नवीन पार्क निर्माण हरित क्षेत्र परियोजना अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 09 कमला नेहरू मार्ग एमपीबी ऑफिस के सामने 14 लाख रुपए की लागत से गार्डन निर्माण का भूमि पूजन अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला, उपाध्यक्ष सुनीता पाठक सहित उपस्थित पार्षदों, रहवासियों ने किया ने किया।

क्षेत्रवासियों ने अध्यक्ष शुक्ला उपाध्यक्ष सुनीता पाठक सहित पूरी परिषद का आभार माना। उपाध्यक्ष सुनीता पाठक ने कहा कि क्षेत्र में गार्डन निर्माण का लाभ पूरे नगर को मिलेगा। इस अवसर पर पार्षद मीरा राजेश पाटीदार, सलोनी प्रशांत मंडोत, कुलदीप कुमावत, जगदीश पाटीदार, मुकेश पटेल, पुष्पा राठौड़, मंगलेश कसेरा, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पाटीदार, किशोर कसेरा, विधायक प्रतिनिधि शिवा गहलोत, क्षेत्रवासी रामचंद्र गहलोत, देवीलाल भगोरा, दयानंद पाठक, राजेंद्र जी व्यास, प्रदीप जायसवाल, नारायण सिंह जी, भूपेंद्र जायसवाल, आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



