रतलाम। जमीअतुल मंसूर म.प्र. स्टेट वर्किंग कमेटी में अब्दूल कादिर मंसूरी प्रांतीय महासचिव मनोनीत हुए। आल इंडिया जमीअतुल मंसूर (मध्य प्रदेश) द्वारा अब्दूल मंसूरी की सामाजिक कार्य और निष्ठा को देखते हुए मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इकबाल साहब(पूर्व मंत्री उतर प्रदेश)की सहमति से मध्य प्रदेश राज्य के अध्यक्ष श्री नसीम मंसूरी जी द्वारा जमीअतुल मंसूर म.प्र. स्टेट वर्किंग कमेटी में अब्दूल कादिर मंसूरी प्रांतीय महासचिव नियुक्त किए गए। स्टेट कमेटी के सभी सदस्यों ने बधाई दी।

Author: MP Headlines



