लुटेरी दुल्हन तीन-चार दिन साथ रहकर लगाई तीन-चार लाख की चपत
उज्जैन। इन दिनों लुटेरी दुल्हन के कई मर्द शिकार हो रहे है । इस लुटेरी दुल्हन की कहानी सुनकर आप अपना माथा पीट लेंगे । अगर आप ऑनलाइन ऐप के जरिए शादी के लिए लाइफ पार्टनर खोज रहे है, या अपने किसी दूर के रिश्तेदार के जरिए शादी की खुशियां ढूंढ रहे है तो आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है ।

ऐसी ही एक घटना उज्जैन के ग्राम कलियादेह के उंटेसरा निवासी सीताराम राठौर के साथ हुई है, जिसमें लुटेरी दुल्हन संजना धुर्वे सीताराम को महाकाल मंदिर के दर्शन की लाइन में लगाकर उसकी तिजोरी पर हाथ साफ कर चलती बनी ।
दरअसल यह पूरा मामला उज्जैन के कालिया देह क्षेत्र के ग्राम उंटेसरा का है। 6 अगस्त 2024 को उंटेसरा के सीताराम राठौर की शादी उसके मेहवाड़ा निवासी दूर के रिश्तेदार प्रहलाद टीपाणिया द्वारा कराई गई शादी का है। सीताराम के रिश्तेदार प्रहलाद टिपानिया ने बैतूल निवासी संजना धुर्वे के परिवार को 1 लाख 70 हजार रुपए देकर संजना की शादी सीताराम से कराई थी। लड़की बैतूल के रहने वाली थी, लेकिन उसकी शादी सीताराम से 6 तारीख को आष्टा में कराई गई। जिसके बाद सीताराम संजना के साथ अपने घर आ गया। शादी के बाद संजना कुछ दिन सीताराम के घर पर ही रही। इस दौरान सीताराम ने कभी आष्टा से तो कभी उज्जैन से उसे सोने एवं चांदी के गहने भी दिलवाए ।

शादी के लगभग चार दिन बाद सीताराम अपनी पत्नी संजना के साथ महाकाल दर्शन करने के लिए गया, महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगे सीताराम को संजना ने बाथरूम का बहाना बनाया और वह वहां से रफू चक्कर हो गई। कुछ देर इंतजार करने के बाद सीताराम उसे सभी दूर ढूंढते हुए जब घर पहुंचा तो वह भौचक्का रह गया। घर की तिजोरी टूटी हुई पड़ी थी और उसमें रखी नगदी और पुराने गहने के साथ ही नए गहने भी गायब थे। इस पर सीताराम ने अपने रिश्तेदार प्रहलाद टिपानिया को फोन लगाया लेकिन टिपानिया ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया। जिसके ठगाए सीताराम ने पुलिस का सहारा लिया और जनसुनवाई में पहुंचकर पूरा मामला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा के सामने बयां किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामला जांच में लेकर शीघ्र ही कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।
फरियादी सीताराम ने बताया कि मेरी शादी मेरे रिश्तेदार प्रहलाद टीपाणिया ने बीचवान बनकर बैतूल निवासी संजना धुर्वे से करवाई थी, जिसका मैने घर भी नहीं देखा है । शादी के लिए लड़की के घरवालों को मैने 1 लाख 70 हजार रुपए नगद दिए थे, वहीं दो बार में 40 और 60 हजार रुपए के गहने भी दिलवाए थे, लेकिन शादी के चार दिन बाद संजना महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगाकर मुझसे बहाना बनाकर रफू चक्कर हो गई। मैंने उसे ढूंढते हुए घर जाकर देखा तो घर की तिजोरी में से नगदी सहित पुरानी और नई ज्वेलरी गायब थी। जिस पर मैंने अपने रिश्तेदार को फोन लगाया तो उसने भी पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया। जिस पर मेरे द्वारा उज्जैन पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार की गई है ।

Author: MP Headlines



