MP Headlines

सैलाना नवरत्न परिवार द्वारा अनूठी पहल हमारे भगवान हमारे द्वार

रतलाम/सैलाना। सैलाना में पर्वाधिराज पर्युषण बडे धूमधाम से मनाए जा रहे हैं इसके तहत बडी तपस्याएं भी चल रही है, और साध्वीजी शुध्धिप्रसन्नाश्रीजी म सा प्रवृद्धिश्रीजी मसा समृद्धिश्रीजी मसा की निश्रा में बडे अच्छे और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

सैलाना में नवरत्न परिवार जिसकी शाखाएं सम्पूर्ण भारत मे है ने एक बीडा उठाया कि हमारे समाज के जो बुजुर्ग जो किसी भी कारण से मंदिर  तक नही पहुँच सकते है, उनके घर पर गुरुआज्ञा से भगवान लेकर जाएंगे और उनको घर बैठे दर्शन करवाएगे, नवरत्न परिवार की इस पहल से एक नया सन्देश भी मिला है, व समाज के सभी बुजुर्ग का ढेरों आशीर्वाद भी मिला है। मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहता ने नवरत्न परिवार के इस कदम की सराहना की है। 

इसी तारतम्य में ट्रस्ट के पूर्व सदस्य नवरत्न ट्रेडर्स के अशोक चंडालिया ने हर्ष जताते हुए कहा कि निसंदेह नई युवा पीडी का यह कदम कहीं ना कहीं हमें श्रवण कुमार की कहानी याद दिलाता है। आज का युवा ऐसी सोच रखे यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत है, सभी समाजजनों ने भी नवरत्न परिवार के उस कदम का दिल स्वागत किया है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp